1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. up crime news
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 10 मई 2022 (20:31 IST)

UP: कासगंज में पत्नी पर शक के बाद पति ने कर दी हत्या

कासगंज। जनपद के पटियाली कोतवाली इलाके में 19 मार्च को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। 
 
पूरे मामले का कासगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाले हरिराम ने अपनी पत्नी शारदा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हरिराम का कहना है कि उसकी पत्नी शारदा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थी। 
 
उसने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन शारदा अपने पति हरिराम को छोड़कर कासगंज शहर में आकर रहने लगी थी। 
 
हरिराम ने दोस्त और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। हरिराम ने शारदा को खेत पर बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें
Delhi में डरा रहा Corona, फिर 1000 के पार नए मामले, 1 की मौत, महाराष्ट्र में 233 नए मरीज