शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi again registers over 1,000 COVID cases
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 मई 2022 (21:14 IST)

Delhi में डरा रहा Corona, फिर 1000 के पार नए मामले, 1 की मौत, महाराष्ट्र में 233 नए मरीज

Delhi में डरा रहा Corona, फिर 1000 के पार नए मामले, 1 की मौत, महाराष्ट्र में 233 नए मरीज - Delhi again registers over 1,000 COVID cases
नई दिल्ली। Delhi Corona update : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए जबकि 1  मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक दिन पहले 25,528 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,96,171 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,183 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 799 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही थी।
 
महाराष्ट्र 233 मामले, 2 की मौत : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए और महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,79,622 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 1,47,849 हो गई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 161 लोग स्वस्थ हुए और इस तरह अब तक महामारी से 77,30,370 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,403 हैं। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जलगांव, नंदुरबार, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं था। आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस से स्वस्थ होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें
लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे का CM उद्धव को पत्र- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें, सत्ता तो आती और जाती रहती है, आपके साथ भी वही होगा