सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. crime story model son murder mother
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:57 IST)

मां के अंदर से निकालना चाहता था पिता की आत्मा, निर्दयी बेटे ने कर दी मां की हत्या

मां के अंदर से निकालना चाहता था पिता की आत्मा, निर्दयी बेटे ने कर दी मां की हत्या - crime story model son murder mother
जिस मां ने उसे 9 महीने तक कोख में रखा, उसी मां की निर्दयी बेटे ने हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना मुंबई में सामने आई है। गिरफ्तार हुए बेटे ने पुलिस पूछताछ में हत्या का जो कारण बताया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
 
हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। 23 वर्षीय स्ट्रगलर मॉडल लक्ष्य को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह अपने पिता की आत्मा को मां के अंदर से निकालना चाहता था, जो उनके अंदर समा गई थी। हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। बेटे ने बताया कि उसकी मां 49 वर्षीय सुनीता सिंह एक फैशन डिजाइनर थीं और  ड्रग्स की आदी थी।
 
मंगेतर के साथ किया खौफनाक काम : लक्ष्य उस दिन दोपहर 3.30 बजे अपने दोस्त निखिल राय और अपनी मंगेतर ऐशप्रिया बैनर्जी के साथ अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक उसकी मंगेतर भी ड्रग्स की आदी थी।
 
अपनी मां के साथ किसी बात पर बहस होने के बाद लक्ष्य ने उसे बाथरूम के अंदर बंद कर दिया और वहां से चला गया। ओशीवारा थाने की पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि वह उस दिन एक पंडित से मिलने के लिए गया था ताकि उनकी मदद से वह मां के अंदर घुसी अपने पिता की आत्मा को बाहर निकाल सके।
 
जब लक्ष्य 8.30 बजे शाम को घर वापस आया तो देखा कि उसकी मां बाथरूम के फर्श पर बेहोश पड़ी है। इसके बाद डरकर उसने अपने दोस्त को कॉल किया और इसके बारे में बताया। उसी ने उसे पुलिस में सूचित करने सलाह दी। लक्ष्य ने तुरंत अपनी मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसीपी मनोज शर्मा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। ओशीवारा थाने के पुलिस के कहना है कि ऐशप्रिया को घटना का चश्मदीद गवाह बनाएंगे।
 
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ चोटों का खुलासा : पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि सुनीता के फेस और गर्दन पर गहरी चोटें आई हैं जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि लक्ष्य ने इस बात को कबूल किया है कि उसने क्रॉसगेट बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के अपने फ्लैट पर अपनी मां को बाथरूम में बंद करने से पहले उन्हें काफी मारा था।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान तेज, 'महाराज' की घेराबंदी