सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Ballabgarh girl shot dead outside her college
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (14:32 IST)

हरियाणा में छात्रा को जबर्दस्ती कार में बैठाने की कोशिश, नहीं मानी तो मार दी गोली...

Ballabgarh
चंडीगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ एक छात्रा की सोमवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह परीक्षा देकर घर लौट रही थी। इस बीच, छात्रा की हत्या के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। 
 
इस बीच, पुलिस ने तौसीफ एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक तौसीफ नामक व्यक्ति निकिता छात्रा को पहले से जानता था। जब छात्रा परीक्षा देकर लौट रही थी तो उसने उसे जबर्दस्ती कार में बैठाने की कोशिश की। जब छात्रा नहीं मानी तो उसे गोली मार दी गई, जिसके चलते छात्रा की मौत हो गई।    
 
छात्रा के पिता ने बताया कि हमने इस बात की शिकायत पहले भी की थी आरोपी छात्रा को परेशान करता है। धरने पर बैठे परिवार एवं अन्य लोगों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। हालांकि सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। 
 
परिजनों का आरोप है कि आरोपी तौसीफ छात्रा से जबर्दस्ती शादी करना चाहता था और उस धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बना रहा था।