मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Yogi Aditynath on Corona infection
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (16:10 IST)

CM योगी की कड़ी चेतावनी, Corona संक्रमण छिपाया तो खैर नहीं

CM योगी की कड़ी चेतावनी, Corona संक्रमण छिपाया तो खैर नहीं - Yogi Aditynath on Corona infection
लखनऊ। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की नसीहत देते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को छिपाने और पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
 
योगी ने गुरुवार को लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छिपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस, चिकित्साकर्मी तथा सफाईकर्मियों पर हमला करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) तथा आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवी तत्वों से वसूली की जाए और ऐसा न करने 
पर उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए।
       
मुख्यमंत्री कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर, आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सैनिटाइजेशन एवं डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति दी जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर सैनिटाइजेशन कराया जाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन पार्ट -2 में कोरोना से बड़ी 'बीमारी' भूख और बेरोजगारी !