शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. येदियुरप्पा को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना से थे संक्रमित
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (14:18 IST)

येदियुरप्पा को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना से थे संक्रमित

BS Yeddyurappa | येदियुरप्पा को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना से थे संक्रमित
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को गुरुवार को यहां के निजी अस्पताल से छुट्टी दे गई, जहां वे कोविड-19 का इलाज करा रहे थे। उनके कार्यालय ने बताया कि येदियुरप्पा को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दी गई, जहां पर उनका गत 5 दिन से इलाज चल रहा था।

 
बता दें कि 78 वर्षीय येदियुरप्पा को 16 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे 8 महीने में दूसरी बार संक्रमित हुए थे। इससे पहले वे पिछले साल 2 अगस्त को कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे और 9 दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जींद के सरकारी अस्पताल से Covid 19 टीके की 1710 खुराक चोरी