रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 22 april
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (15:45 IST)

CoronaVirus Live Updates : राजस्‍थान में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित

CoronaVirus Live Updates  : राजस्‍थान में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित - CoronaVirus Live Updates  : 22 april
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


03:45 PM, 22nd Apr
राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों के अंतर-राज्य आवाजाही की अनुमति दी जाए: गृह मंत्रालय

02:04 PM, 22nd Apr
-राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित की है।
-यह टीम जयपुर स्थित निजी चिकित्सालयों व दवा स्टॉकिस्ट, दुकानों का निरीक्षण कर जरूरी औषधियों की आपूर्ति, विक्रय की गहनता से जॉच कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट औषधि नियंत्रण संगठन, मुख्यालय को देगी।
-जयपुर पुलिस ने बुधवार को रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया।

01:09 PM, 22nd Apr
-भारत में कोरोना महामारी के भयावह होते संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
-सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की आपूर्ति के साथ टीकाकरण को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बने। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

11:48 AM, 22nd Apr
-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-गौरतलब है कि हाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।

11:48 AM, 22nd Apr
-दिल्ली के कुछ बड़े अस्पतालों में गत रात ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई लेकिन यहां कोविड-19 का इलाज कर रहे छोटे अस्पताल सीमित आपूर्ति की वजह से अब भी संकट का सामना कर रहे हैं।
-कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं।
-दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार रात को केंद्र को आदेश दिया कि वह ‘तुंरत’ ऑक्सीजन की उन अस्पतालों को आपूर्ति करे, जहां उसकी जरूरत है और जहां पर कोविड-19 के उन मरीजों का इलाज हो रहा है, जिनकी हालत गंभीर है।
-अदालत ने टिप्पणी की कि ऐसा लगता है कि राज्य के लिए इन्सानों की जान की कोई कीमत नहीं है।

10:12 AM, 22nd Apr
-राजस्थान में सीमावर्ती इलाकों में कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सेना एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद लेने की योजना बनाई गई है।
-आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सेना ने पॉलिटिकल कॉलेज में 100 बेड का एक कोविड अस्पताल तैयार करके प्रशासन को उपलब्ध करवा दिया गया है।
-सेना के चिकित्सकों की सेवाएं भी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जा रही है।
-जैसलमेर जिला प्रशासन द्वारा भी सेना एवं बी.एस.एफ के अधिकारियों से सम्पर्क जरूरत पड़ने पर मदद करने के संबंध में आग्रह किया गया।

10:04 AM, 22nd Apr
-भारत में कोरोना के 3,14,835 नए मामले सामने आए, 2104 की मौत और 1,78,841 डिस्चार्ज 
-देश में कुल 1,59,30,965 संक्रमित, 1,34,54,880 रिकवर हुए, 22,91,428 एक्टिव मरीज और 1,84,657 की मौत 
-केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 13.23 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 21.21 लाख से अधिक खुराकें बुधवार को रात आठ बजे तक दी गई हैं।

09:49 AM, 22nd Apr
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7565 नये मामले सामने आये और 157 मरीजों की मौत हो गई।
-माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष का कोविड-19 से गुरुग्राम के अस्पताल में निधन।

09:49 AM, 22nd Apr
-दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। 249 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है।
 -मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13,107 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,46,811 तक पहुंच गई।
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,519 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,88,818 हो गई है।