• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. icmr
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (23:55 IST)

ICMR का अध्ययन: Covid से होने वाली मौतों को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ

आईसीएमआर का अध्ययन: Covid  से होने वाली मौत को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ | icmr
चेन्नई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा कोविडरोधी टीके पर किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि टीके से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मौत होने से रोकने में सफलता मिली है। तमिलनाडु पुलिस कर्मियों को टीके की खुराक दी गई थी और उन पर इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है।

 
आईसीएमआर ने मंगलवार को ट्वीट किया कि अध्ययन के अनुसार कोविड-19रोधी टीके से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मौत होने से रोकने के सफलता मिली है। ट्वीट में कहा गया कि राज्य के पुलिस कर्मियों पर यह 82 प्रतिशत तक प्रभावी सिद्ध हुआ है जिन्होंने एक खुराक ली थी तथा 2 खुराक लेने वाले कर्मियों पर यह 95 फीसदी असरदार साबित हुआ है। यह अध्ययन आईसीएमआर राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान तथा वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।(भाषा)