रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Last Modified: गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (21:31 IST)

UP में 24 घंटे में मिले Corona के 22439 नए मामले, बढ़ाई जा रही है टेस्टिंग क्षमता

Coronavirus
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 22439 नए मामले सामने आए, जिसमें राजधानी लखनऊ से 5183 केस मिले।इसी के साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ाई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के 22439 नए मामले सामने आए हैं।प्रदेश में 1,29,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 66,528 लोग होम आइसोलेशन में हैं।24 घंटे में 4,222 व अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,03,413 क्षेत्रों में 5,34,246 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,71,161 घरों की 15,63,94,254 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा पहली डोज लेने वालों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।
इस प्रकार कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इसी के साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ाई जा रही है।गत एक दिन में कुल 2,06,517 सैंपल की जांच की गई है।अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपलों की जांच की गई है।
ये भी पढ़ें
Corona कहर के बीच Indore पहुंची 9 हजार से ज्यादा Remdesivir इंजेक्शन की बड़ी खेप, स्टेट प्लेन के जरिए इन जिलों में होगी सप्लाई