शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (16:10 IST)

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में Corona संक्रमण के 15353 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में Corona संक्रमण के 15353 नए मामले आए सामने - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और तेजी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 15353 नए मामले सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए।तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपलों की जांच की गई।

प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 71,241 एक्टिव मामले हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें
Remdesivir: क्‍या है रेमडीसिविर, क्‍यों बनाई गई थी और क्‍या है ‘कोरोना’ में इसका इस्‍तेमाल?