शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Last Modified: बुधवार, 31 मार्च 2021 (18:17 IST)

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 1230 नए Corona मरीजों की हुई पुष्टि

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 1230 नए Corona मरीजों की हुई पुष्टि - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी के साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण बढ़ रहा है और कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है जिस दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ना हो रही हो। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 1230 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।

इसकी जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 67,443 सैंपल की जांच की गई।प्रदेश में अब तक कुल 3,47,98,213 सैंपल की जांच की गई है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1230 नए मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 9,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,269 लोग होम आइसोलेशन में हैं।इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों में 273 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,98,535 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों में कोविड संक्रमित व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तथा कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था भी नि:शुल्क है।अगर आप लोग निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच स्वयं जाकर कराते हैं तो 700 रुपए का भुगतान करना होगा और यदि घर जाकर सैंपल लिया जाएगा तो 900 रुपए का भुगतान करना होगा।

इसके अतिरिक्त टीकाकरण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा नि:शुल्क की जा रही है।अगर निजी चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन लगवाते हैं तो उसकी एक डोज की कीमत 250 रुपए है।ज्यादा शुल्क लेने वालों की शिकायत जिले के सीएमओ या कोविड सेंटर में करें।
ये भी पढ़ें
बैतूल में कोरोना विस्फोट के बाद 3 दिन का लॉकडाउन, 2 से 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे बाजार