डॉ. हर्षवर्धन का Corona virus को लेकर बयान, चिकित्सकों की निगरानी में हैं 29607 लोग
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में 29,607 लोगों को कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। लोकसभा में राहुल गांधी, मनोज कोटक और अदूर प्रकाश के प्रश्नों के लिखित उत्तर में मंत्री ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 5 मार्च, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक 29,607 लोग कोविड-19 के लिए बने 'एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम' (आईएसडीपी) के तहत रखे जाने की जानकारी है। हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था। इनकी करोना वायरस के संबंध में 2 बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही। ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाई अड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है।