शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus spread in Italy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (10:45 IST)

Corona virus : सरकार की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं इटली के बुजुर्ग

Corona virus : सरकार की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं इटली के बुजुर्ग - Corona virus spread in Italy
रोम। कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सरकार की सलाह को इटली में बुजुर्ग नजरअंदाज कर रहे हैं।
 
यूरोप में कोरोना वायरस इटली से फैला है और अब तक इससे इटली में 148 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान के बाद बुजुर्गों की सबसे ज्यादा संख्या इटली में है। वायरस सबसे तेजी से बुजुर्गों को अपनी चपेट में लेता है। ऐसे में बुजुर्गों को घरों में ही रहने की अपील की गई थी।
बुधवार से देशभर के स्कूलों को 2 हफ्ते तक बंद करने की घोषणा के बाद करीब 84 लाख छात्रों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। यहां के खेल के मैदानों में देखने को मिल रहा है कि बुजुर्ग अपने नाती-पोतों के साथ वक्त बिता रहे हैं और एक प्रकार से यह उन्हें घरों में रहने की दी गई सलाह के ठीक विपरीत है।
एक बुजुर्ग लोरेंजो रोमानो ने कहा कि अपनी सेहत की परवाह किए बिना उन्हें अपने नाती-पोतों की देखभाल करके खुशी महसूस हो रही है, क्योंकि वह अधिक से अधिक समय बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update : दिल्ली में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्‍‍या बढ़कर 31