• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Union Health Ministry gave instructions to schools
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (08:47 IST)

Corona virus पर बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को दिए निर्देश

Corona Virus
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के 29 मामलों की पुष्टि होने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी स्कूलों को परामर्श जारी किया कि कि वे परिसरों में बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें।

मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई भी छात्र अथवा स्कूल का कर्मचारी बीते 28 दिन में कोविड-19 से प्रभावित देश से आया है या ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उस पर निगरानी रखी जाए और उसे 14 दिन के लिए पृथक किया जाए।

शिक्षकों से बच्चों में खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों पर नजर रखने और अभिभावकों को तुरंत सूचित करने तथा जांच कराने के लिए कहने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों से विभिन्न स्थानों पर अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर रखने को कहा गया है।
फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
करोड़ों खर्च करने के बाद राष्‍ट्रपति चुनाव से हटे अरबपति ब्लूमबर्ग, जानिए वजह...