गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UN Plan for Corona vaccination
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (07:40 IST)

साल के अंत तक सभी देशों में लगेगी 40% लोगों को कोरोना वैक्सीन, संयुक्त राष्‍ट्र ने बनाया प्लान

साल के अंत तक सभी देशों में लगेगी 40% लोगों को कोरोना वैक्सीन, संयुक्त राष्‍ट्र ने बनाया प्लान - UN Plan for Corona vaccination
संयुक्त राष्ट्र। टीका असमानता की चिंताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 रोधी वैश्विक टीकाकरण रणनीति की शुरुआत की जिसका उद्देश्य इस साल के अंत तक हर देश की 40 फीसदी जबकि 2022 के मध्य तक 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण करना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इसने सितंबर के अंत तक हर देश और क्षेत्र की 10 फीसदी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था लेकिन उस तारीख तक 56 देश ऐसा नहीं कर पाए थे, जिनमें से अधिकतर अफ्रीका और पश्चिम एशिया के देश रहे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम गेब्रेयासुस के साथ संयुक्त ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान गुतारेस ने कहा कि टीके की असमानता कोविड महामारी की सबसे अहम सहयोगी है। इससे वायरस के स्वरूपों को विकसित होने और तेजी से फैलने का मौका मिलता है जिससे दुनिया में और अधिक लोगों की जान चली जाती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दुनियाभर में आर्थिक मंदी बढ़ रही है जिससे खरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें
भूकंप के झटकों से दहला लेह, दहशत में घरों से निकले लोग