मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. uk reports 5850 fresh covid 19 cases and 596 deaths
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (23:13 IST)

ब्रिटेन में बढ़ता कोरोना से मौत का आंकड़ा, 16 हजार के पार पहुंची संख्‍या

ब्रिटेन में बढ़ता कोरोना से मौत का आंकड़ा, 16 हजार के पार पहुंची संख्‍या - uk reports 5850 fresh covid 19 cases and 596 deaths
लंदन। ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 596 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,060 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि 18 अप्रैल, शाम 5 बजे तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों में से अभी तक 16,060 लोगों की मौत हुई है।

ईरान में 5,118 लोगों की मौत : ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में देश में 87 और लोगों की मौत हुई है। सरकार ने अभी तक 5,118 लोगों की वायरस संक्रमण से मरने की पुष्टि की है।
 
यह लगातार छठा दिन है जब ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 100 से कम लोगों की मौत हुई है, हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को मरने वालों की संख्या 14 ज्यादा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपुर ने बताया कि संक्रमण के 1,343 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक 82,211 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों में से 57,023 संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं जबकि 3,456 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
ईरान ने शनिवार को राजधानी तेहरान में कुछ ऐसे व्यवसायों को काम करने की अनुमति दी, जहां संक्रमण फैलने का खतरा कम है, कुछ प्रांतों में पिछले ही सप्ताह ऐसी छूट दी गई थी। 
 
फ्रांस में 24 घंटे में 395 लोगों की मौत : फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को गत 24 घंटे में 395 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 19,718 तक पहुंच गई है। हालांकि, नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।

फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमॉन ने पत्रकारों बताया कि 395 मृतकों में 227 ने अस्पताल में और 168 ने नर्सिंग होम में दम तोड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : संतों की हत्या से रोष में अखाड़ा परिषद, दी आंदोलन की चेतावनी