मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The number of dead in Spain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (17:55 IST)

स्पेन में Corona virus से 24 घंटों में 655 लोगों की मौत, आंकड़ा 4 हजार के पार

Corona virus
मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस (Corona virus) से 24 घंटों के भीतर 655 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4089 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार को जारी आंकड़ों में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है।

स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 56188 है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली के बाद स्पेन में हुई हैं।

लंदन के अस्पतालों में वायरस संक्रमित मरीजों की ‘सुनामी’ : ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में प्रमुखों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि लंदन के सभी अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से भरे हुए हैं।

एनएचएस प्रोवाइडर्स के मुख्य कार्यकारी क्रिस हॉप्सन ने बताया कि लंदन के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या अत्याधिक है।उन्होंने इसकी तुलना लगातार जारी रहने वाली सुनामी से की।