बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. big boss 13 fame rashmi- desai go corona go song video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (17:28 IST)

रश्मि देसाई का 'गो कोरोना गो' गाना हुआ वायरल, देखिए वीडियो

Rashmi Desai
बिग बॉस 13 की फेम रश्मि देसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रश्मि देसाई 'गो कोरोना गो' गाना गाते हुए नजर आ रही हैं।


रश्मि देसाई का ये वीडियो एक मीम वीडियो है जिसे उनके फैनक्लब पेज पर शेयर किया गया है। इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते फिल्मी और टीवी दुनिया में भी कामकाज ठप्प पड़ गया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी से सभी स्टार्स घर बैठे-बैठे ही ऐसे ही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
 
इससे पहले रश्मि देसाई की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई थी।  जिसमें वो मास्क लगाकर ठेले पर सब्जी लेते हुए नजर आई थीं। बिग बॉस के घर से आने के बाद रश्मि इन दिनों काफी एक्टिव हैं। उन्हें शो के बाहर निकलने के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा हैं। 
 
रश्मि देसाई को एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में एंट्री मिल गई है। नागिन 4 में उन्हें निगेटिव कैरेक्टर मिला है। रश्मि के किरदार का नाम शलाका है। इस किरदार को पहले एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन कर रही थी। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से जंग के लिए कपिल शर्मा ने दिए 50 लाख रुपए, ये सेलिब्रिटी भी आए आगे