तमिलनाडु में 9 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील तो दी है, लेकिन लोगों को लॉकडाउन से राहत नहीं मिल पाई है। इस बीच राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
खबरों के अनुसार, शनिवार को सरकार ने 9 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि 1 सितंबर से राज्य में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा सोमवार से राज्य में 50 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर भी खोले जाएंगे, हालांकि स्कूल और थिएटर खोलने के लिए राज्य सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं।
राज्य में सोमवार से थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा उन्हीं थिएटर को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जहां थिएटर के कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया होगा। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार तमिलनाडु में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे। इस दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
वहीं तमिलनाडु में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1 हजार 652 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। जबकि राज्य में 1 हजार 859 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19 हजार 391 है।