• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. spain reports 849 covid 19 deaths in 24 hours
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (22:33 IST)

इटली के बाद अब स्पेन बना कोरोना का केंद्र, 24 घंटे में 849 लोगों की मौत

इटली के बाद अब स्पेन बना कोरोना का केंद्र,  24 घंटे में 849 लोगों की मौत - spain reports 849 covid 19 deaths in 24 hours
मैड्रिड। इटली के बाद कोरोना वायरस स्पेन में कहर बरपा रहा है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकार्ड 849 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
स्पेन में मृतकों के आंकड़े में कल कुछ कमी आई थी। पिछले 24 घंटे में 9,222 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात स्थिति समन्वय इकाई से मारिया जोस सिएरा ने कहा कि मृतकों की संख्या में थोड़ी कमी आने के बीच इस आंकड़े को एक झटका माना जा रहा है क्योंकि सोमवार की संख्या में केवल 8.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई दी थी।

यह सच है कि आज मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि है। स्पेन में मैड्रिड सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां 3,609 लोगों की मौत हुई है और 27,509 लोग संक्रमित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
TablighiJamaat : गृह मंत्रालय का बयान, 2100 विदेशी भारत आए, 824 देश के विभिन्न हिस्सों में