गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Tablighi Jamaat UP police
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (21:31 IST)

Corona Virus : तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग UP पुलिस के हत्थे चढ़े

Corona Virus : तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग UP पुलिस के हत्थे चढ़े - Uttar Pradesh Tablighi Jamaat UP police
लखनऊ। दिल्ली में हुए तबलीगी जमात में उत्तरप्रदेश के 19 जिलों से लगभग 157 लोगों द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने की बात सामने आने पर हड़कंप मच गया। यूपी पुलिस ने आनन-फानन में 19 जिले के कप्तानों को कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द इन लोगों को ढूंढकर मेडिकल जांच कराते हुए क्वारंटाइन किया जाए।
 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के 19 जिले की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर उन्नाव, मेरठ व कन्नौज में छिपे बैठे कई लोगों को ढूंढ निकाला है, जो तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। 
 
पुलिस ने इन लोगों की मेडिकल जांच कराते हुए क्वारंटाइन कर दिया है। अन्य जिलों में भी पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सभी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
 
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस कई ऐसे लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कर सकती है जिन लोगों ने तबलीगी जमात में शिरकत करने गए लोगों को छुपाकर रखा हुआ था। 
 
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज जलसे की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है। जमात से लौटे तेलंगाना के 6 लोगों समेत 10 की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है।
 
उत्तरप्रदेश के कई जिलों से 157 लोग भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पुलिस को कड़े निर्देश देते हुए कहा था जल्द से जल्द इन 157 को ढूंढा जाए।
ये भी पढ़ें
Corona virus : पलायन पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को 24 घंटे के अंदर पोर्टल बनाने के निर्देश