गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. simona halep tests positive for coronavirus
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (22:10 IST)

विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप कोरोना से संक्रमित

विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप कोरोना से संक्रमित - simona halep tests positive for coronavirus
वॉशिंगटन। विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप ने बताया कि वे कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आई हैं और उनमें इस बीमारी के ‘हल्के लक्षण’ हैं।
 
रोमानिया की इस 29 साल की खिलाड़ी ने ट्वीट कर बताया कि वे अपने घर में क्वारंटाइन पर हैं और इसके हल्के लक्षण से वे उबर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। हम साथ मिलकर इससे निपटेंगे।
 
विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विम्बलडन चैम्पियन बनी थीं। कोविड-19 के कारण इस साल विम्बलडन का आयोजन नहीं हो सका। उन्होंने इस महामारी के डर से यूएस ओपन में भाग नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें
इमरती देवी की चुनावी सभा में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- 3 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबाना है...