• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. school fee will not be increased in UP in corona time
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (11:19 IST)

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते नहीं बढ़ेगी फीस

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते नहीं बढ़ेगी फीस - school fee will not be increased in UP in corona time
लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी फीस न बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से पेरेंट्स को बड़ी राहत मिल गई है।
 
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। यह फैसला यूपी बोर्ड, CBSE व CISCE समेत अन्य सभी बोर्डों के प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।
 
आदेश के मुताबिक, अगर कोई स्कूल फीस बढ़ाता है तो उप्र स्वावित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम, 2018 की धारा-आठ (एक) के अंतर्गत गठित जिला शुल्क निर्धारण नियामक समिति से अभिभावक व छात्र इसकी शिकायत करेंगे। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
 
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण सत्र 2020-21 व 2021-22 में फीस बढ़ोतरी नहीं की गई थी।