मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Russia Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (22:26 IST)

रूस में Corona से एक दिन में रिकॉर्ड 346 लोगों की मौत, 16202 नए मामले

रूस में Corona से एक दिन में रिकॉर्ड 346 लोगों की मौत, 16202 नए मामले - Russia Coronavirus Update
मॉस्‍को। रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 16,202 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,63,976 हो गई है और इस दौरान कोविड-19 के रिकॉर्ड 346 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,935 हो गई है।

रूस के कोरोनावायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने बुधवार को बताया कि रूस के 84 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,202 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 4114 लोगों में कोरोनावायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 15,63,976 हो गई है और प्रतिदिन 11 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी मॉस्को में सर्वाधिक 3,670 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 727 और मॉस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 505 नए मामले सामने आए हैं।

रूस समेत अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। रूस में अब तक 11.71 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।(वार्ता)