शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Russia Approves Single-Dose Sputnik Light Covid Vaccine For Use
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (20:45 IST)

Sputnik V के बाद आई स्पूतनिक लाइट वैक्सीन, 80% तक प्रभावी, एक डोज में ही कोरोना का काम तमाम

Sputnik V के बाद आई स्पूतनिक लाइट वैक्सीन, 80% तक प्रभावी, एक डोज में ही कोरोना का काम तमाम - Russia Approves Single-Dose Sputnik Light Covid Vaccine For Use
देश में जारी कोरोना के कहर के बीच रूस से एक अच्छी खबर सामने आई है। Sputnik V का लाइट वर्जन को रूस में मजूरी मिल गई है। Sputnik V लाइट वर्जन का सिर्फ एक डोज ही लेने की आवश्यकता है। 
Sputnik V का लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन 80 प्रतिशत तक प्रभावी है। इम महामारी के चरण को कम करने में यह वैक्सीन ज्यादा प्रभावकारी साबित हो सकता है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने घोषणा की कि उसने सिंगल शॉट वाले इस ‘स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) वैक्सीन के उपयोग को अधिकृत किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्पूतनिक वैक्सीन के लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी और महामारी को फैलने से रोकने में यह तेजी से मदद करेगा।
भारत को मिली है 1.5 लाख खुराक : भारत को 1 मई को रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप मिली थी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित कोविड-19 वैक्सीन की खेप की निकासी की प्रक्रिया तेजी से निपटाई। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि रूसी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है।
 
रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दी थी। इसके बाद सितंबर में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने स्पुतनिक वी के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एक समझौता किया था। डॉ. रेड्डीज को रुसी वैक्सीन के नियंत्रित आपातकालिक उपयोग की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण की अनुमति भी दी है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट के कड़े निर्देश- 'ब्रेथ एनालाइजर' जांच पर DGCA के आदेश का पालन करें...