बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RT-PCR test
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (19:29 IST)

सिर्फ 299 रुपए में Corona के लिए RT-PCR टेस्ट

सिर्फ 299 रुपए में Corona के लिए RT-PCR टेस्ट | RT-PCR test
नई दिल्ली। फ्रांस की कंपनी पैथस्टोर ने भारत में 299 रुपए में कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण शुरू किया है। इससे देशभर में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। पैथस्टोर ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी के बेहद सस्ते आरटी-पीसीआर टेस्ट से पर्यटन, उद्योग और खुदरा क्षेत्रों में कामकाज में मदद मिलेगी।

 
पैथस्टोर की मूल कंपनी जेनस्टोर के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुभव अनुषा ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के समक्ष उच्च गुणवत्ता के कोविड-19 के इलाज में सबसे बड़ी अड़चन लागत की आ रही है।

 
अनुषा ने कहा कि पैथस्टोर आगामी 1 से 3 माह के दौरान सभी प्रमुख कोविड-19 प्रभावित राज्यों तक विस्तार केरगी। कंपनी आरटी-पीसीऔर सैंपल जुटाने के लिए 2,000 से अधिक चिकित्सा प्रतिनिधियों को तैनात करेगी। कंपनी ने गुरुग्राम में एक बड़ा आरटी-पीसीआर और जैव सुरक्षा स्तर-3 जांच लैब स्थापित की है। यहां 1 दिन में 1 लाख नमूनों की जांच हो सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में हाईवे पर दिखाई दिए 5 शेर, वीडियो हुआ वायरल