गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. rml hospital dean tests positive for coronavirus covid-19
Written By
Last Updated : रविवार, 24 मई 2020 (14:05 IST)

RML अस्पताल के डीन Corona वायरस से संक्रमित

Rammanohar Lohia Hospital
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में अटलबिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
 
अस्पताल में कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मियों के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजीव सूद शनिवार को संक्रमित पाए गए।
 
वे इस समय घर में क्वारंटाइन में हैं और अस्पताल के अधिकारी उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।
मूत्र रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. सूद ने फोन पर कहा कि मुझे बुखार है और ऊपरी श्वसन नली में हल्का संक्रमण है। मैंने कोविड-19 संबंधी अपनी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं इस समय घर में क्वारंटाइन में हूं।
 
दिल्‍ली के कई बड़े अस्‍पतालों के मेडिकल स्‍टाफ कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं। इनमें अस्पतालों में काम करने वाले हेल्थ स्टॉफ, डॉक्टर और दिल्ली पुलिस के कर्मी भी शामिल हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में कल रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 13,418 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें कल के 508 मामले शामिल हैं। कल 273 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 261 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। (भाषा)