रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. remdesivir first corona medicine in Europe
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (08:07 IST)

रेमडेसिवीर को यूरोप में कोविड-19 की पहली दवा के रूप में मिली मान्यता

रेमडेसिवीर को यूरोप में कोविड-19 की पहली दवा के रूप में मिली मान्यता - remdesivir first corona medicine in Europe
लंदन। यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कोविड-19 के इलाज के लिए पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता दे दी है। परीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को जल्द स्वस्थ्य होने में इस दवा से मदद मिली थी।
 
औषधि एजेंसी का कहना है कि वह रेमडेसिवीर को सशर्त विपणण की मान्यता दे रही है। इसका उपयोग 12 साल से ज्यादा आयु वाले ऐसे मरीजों पर किया जाएगा, जिन्हें न्यूमोनिया है और ऑक्सीजन की जरूरत है।
 
एजेंसी ने कहा कि रेमडेसिवीर यूरोपीय संघ में कोविड-19 के इलाज के लिए मान्यता पाने वाली पहली दवा है। पिछले महीने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस दवा को कोविड-19 मरीज को आपात स्थिति में देने की अनुमति दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 308,336 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,165 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
 
स्पेन में अब तक 247,086 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 28,327 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 239,410 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,644 लोगों की मौत हुई है।
 
फ्रांस में अब तक 197,885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,734 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से जर्मनी में 192,871 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,928 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'वंदे भारत' अभियान के तहत 3.6 लाख से अधिक भारतीय वापस आए