मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Gaurav Bhatia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (15:42 IST)

राहुल पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- उनको नफरत का मोतियाबिंद

BJP प्रवक्ता भाटिया बोले, राहुल गांधी को हुआ नफरत का मोतियाबिंद, न जाने कब सद्बुद्धि आएगी | Gaurav Bhatia
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को टीकाकरण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें नफरत का मोतियाबिंद हो गया है। वायनाड के सांसद राहुल पर तंज कसते हुए भाजपा ने यह भी सवाल किया कि एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कब सद्बुद्धि आएगी?

 
पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि भारत में 21 जून के बाद पिछले 11 दिनों के अंदर लोगों को औसतन 62 लाख टीकों की खुराक प्रतिदिन दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो इस सच्चाई को देखना नहीं चाहते या फिर भ्रम फैलाना ही कांग्रेस की अघोषित नीति बन गई है।

 
ज्ञात हो कि केंद्र की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आईं। भाटिया ने दावा किया कि राहुल गांधी के इस ट्वीट को देखकर देशवासियों को बहुत दुख होगा, क्योंकि आंकड़े बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है।
 
उन्होंने कहा कि जुलाई आ गया लेकिन राहुल गांधी को यह सद्बुद्धि कब आएगी कि विपक्ष की भूमिका रचनात्मक होती है? आपको सत्ता सुख भोगने की लालसा है और मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से नफरत भी है। नफरत का मोतियाबिंद आपको सत्य से दूर क्यों कर देता है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो सच्चाई को देखना नहीं चाहते या फिर भ्रम फैलाना ही कांग्रेस की अघोषित नीति बन गई है।
 
गत 21 जून को 'योग दिवस' पर आरंभ हुए टीकाकरण अभियान के नए चरण में लोगों को दी गई टीकों की खुराक का आंकड़ा पेश करते हुए भाटिया ने कहा कि भारत ने अब तक अपने 34 करोड़ नागरिकों को टीकों का सुरक्षा कवच दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में टीकों की 41.60 लाख खुराकें दी गई हैं जबकि 21 जून से लेकर अब तक 11 दिनों के भीतर 6.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। औसतन 62 लाख खुराक प्रतिदिन दी गई हैं। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि विश्व के कितने ऐसे देश हैं, जहां प्रतिदिन टीकों की इतनी खुराक दी गई है?
 
टीकों को लेकर सवाल उठाने और कोविड को मोविड नाम देने के लिए भाटिया ने राहुल गांधी पर हल्की और ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों से महामारी के खिलाफ लड़ाई कमजोर होती है। उन्होंने कहा कि हल्की राजनीति करनी होती तो हम भी कह सकते थे कि रोविड वायरस बहुत ही खतरनाक है और अंदर से भारत को खोखला करने का काम करता है। कोविड-19 रोधी टीकों के लिए भाजपा प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने बाद में टीका लगवा लिया।(भाषा)