मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Priyanka wrote a letter to Yogi regarding Corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (14:51 IST)

प्रियंका ने लिखा योगी को पत्र, कहा- कोरोना से जुड़ीं अफवाहें रोकें

प्रियंका ने लिखा योगी को पत्र, कहा- कोरोना से जुड़ीं अफवाहें रोकें - Priyanka wrote a letter to Yogi regarding Corona
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि राज्य सरकार कोरोना से जुड़ीं अफवाहों एवं गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगाए और लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ बड़े पैमाने पर चिकित्सा जांच करें।
उन्होंने योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस, सरकार की हरसंभव मदद के लिए तैयार है। संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और जांच की संख्या को बढ़ाना एक कारगर उपाय है। 6 करोड़ की आबादी वाले देश दक्षिण कोरिया ने हर 1,000 लोगों पर करीब 6 लोगों की जांच की और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है।
 
राजस्थान के भीलवाड़ा में 9 दिनों के भीतर 24 लाखों लोगों की स्क्रीनिंग करके ज्यादा से ज्यादा जांच की गईं और संक्रमित लोगों की पहचान की गई। प्रियंका ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनसंख्या लगभग 23 करोड़ है जबकि जांच के लिए गए नमूनों की संख्या केवल 7,000 के आसपास है।
 
उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांच की संख्या अभी बहुत कम है। जांच को तेज गति से बढ़ाना आवश्यक है। उनके मुताबिक जांच की संख्या बढ़ाने से आईसीयू पर कम से कम दबाव पड़ेगा। साथ ही अपने 'आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर्स' को मानवीय गरिमा के अनुरूप बनाना पड़ेगा।
 
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि संक्रमित व्यक्ति अपनी बीमारी छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं। यह कोरोना के बारे में फैले सामाजिक भय के चलते हो रहा है। ऐसे में युद्धस्तर पर सही सूचना दी जाए और अफवाहों व गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे।
 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य घोषित किया है। ऐसे में मास्क व सैनिटाइजर का युद्धस्तर पर वितरण सुनिश्चित किया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updation : महाराष्ट्र के सांगली में 22 मरीज ठीक, कर्नाटक में मिले 10 नए मरीज