Corona virus : अब अलीगढ़ में पुलिस पर पथराव, 25 पर मामला दर्ज
अलीगढ़ (उप्र)। जिले के बन्नादेवी इलाके के सराय रहमान इलाके में तकिए वाली मस्जिद में गुरुवार की रात की नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहे लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि कल रात पुलिस को खबर मिली कि लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग रात की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए हैं। इस पर पुलिस तुरंत घटनासथल पर पहुंची और लाउडस्पीकर से घोषणा की कि जो लोग वहां एकत्र हुए हैं वे वहां से तुरंत चले जाएं।
उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर वहां एकत्र लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे 2 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।