• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 900 dead from Corona for the second consecutive day in Spain
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (17:22 IST)

Corona से स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से ज्यादा लोगों की मौत

Corona से स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से ज्यादा लोगों की मौत - 900 dead from Corona for the second consecutive day in Spain
मैड्रिड। स्पेन (Spain) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus)संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है, जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
 
सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
 
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि नए मामलों और मृतक संख्या के बढ़ने की दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले सप्ताह के मध्य में संक्रमण दर 20 प्रतिशत और बृहस्पतिवार को 7.9 प्रतिशत बढ़ी थी जबकि ताजा संख्या के अनुसार इसमें 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
 
इसके अलावा रोजाना होने वाली मौत की संख्या में हो रहे इजाफे की दर में भी कमी आई है। शुक्रवार को मृतक संख्या में 9.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई, जबकि बृहस्पतिवार को यह दर 10.5 प्रतिशत और 25 मार्च को यह दर 27 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज की Corona Virus संक्रमण से मौत