सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi letter to vaccinators
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जुलाई 2022 (13:00 IST)

200 करोड़ वैक्सीनेशन : पीएम मोदी का टीका लगाने वालों को पत्र, कही यह बात

200 करोड़ वैक्सीनेशन : पीएम मोदी का टीका लगाने वालों को पत्र, कही यह बात - PM Modi letter to vaccinators
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 200 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने की उपलब्धि पर सभी टीका लगाने वालों को पत्र लिखकर उनके योगदान की सराहना की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में जोर देकर कहा कि आने वाली पीढ़ियों को वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद संकट के समय में अपने संकल्प को पूरा करने में भारत की उपलब्धि पर गर्व होगा।
 
उन्होंने लिखा कि टीका लगाने वाले, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों ने देश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा कि भारत ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को जिस गति से आगे बढ़ाया है, वह उत्कृष्ट है और यह आप जैसे लोगों के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है।
ये भी पढ़ें
23 साल बाद रीवा नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा, मुरैना में भी कांग्रेस आगे, कटनी में भाजपा की बागी उम्मीदवार आगे