मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi 7 things to fight against Corona
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (10:36 IST)

Lockdown : PM Narendra Modi की Corona सप्तपदी...

Corona Virus
नई दिल्ली। अभी तक 'सप्तपदी' की बातें आपने दूल्हा-दुल्हन के फेरों के समय ही सुनी होंगी दोहराई होंगी। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए 'सप्तपदी' यानी सात प्रमुख बातें की हैं साथ ही लोगों से भी इसका पालन करने की अपील की है। 
 
क्या नरेन्द्र मोदी की सप्तपदी....
 
1. कोरोना महामारी के दौर में घर के बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वाले लोगों का खास ध्यान रखें।
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करें। 
3. घर में बने मास्क (फेस कवर) का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। मोदी ने घर में बने मास्क पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बताई गईं बातों का भी ध्यान रखें। जैसे गर्म पानी, काढ़े आदि का समय-समय पर प्रयोग करें।
4. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें और दूसरों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
5. जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें। उनके भोजन की व्यवस्था करें।
6. अपने व्यवसाय एवं उद्योग में काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।
7. देश के कोरोना योद्धाओं- नर्स, डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान करें। उनका गौरव बढ़ाएं। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि यह सप्तपदी कोरोना पर विजय प्राप्त करने का मार्ग है। उल्लेखनीय है कि पीएम ने 3 मई तक यानी 19 दिन का लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। 21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें
अगले एक हफ्ते लॉकडाउन में और होगी सख्ती, 20 अप्रैल से चुनिंदा जगह मिलेगी सशर्त छूट