• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi ready for conditional relaxation from lockdown from 20 may
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (10:31 IST)

...तो 20 अप्रैल से मिलेगी लॉकडाउन में छूट

...तो 20 अप्रैल से मिलेगी लॉकडाउन में छूट - PM Modi ready for conditional relaxation from lockdown from 20 may
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने कहा कि जो इलाके हॉट स्पॉट नहीं है और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, वहां 20 अप्रैल से लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जा सकती है।  

उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा,  वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।

पीएम ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी। इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है।
ये भी पढ़ें
Lockdown : PM Narendra Modi की Corona सप्तपदी...