सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pizza lovers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (17:37 IST)

फास्‍ट फूड की दीवानगी ऐसी, 250 मील की दूरी, 7 घंटे का सफर फिर भी खाया पिज्‍जा!

फास्‍ट फूड की दीवानगी ऐसी, 250 मील की दूरी, 7 घंटे का सफर फिर भी खाया पिज्‍जा! - pizza lovers
अभी लॉकडाउन के वक्‍त में क‍िसी को बाहर जाने को नहीं म‍िल रहा है और न ही क‍िसी को बाहर का कुछ खाने को। सारे होटेल्‍स, रेस्‍टोरेंट्स और फास्‍टफूड आउटलेट्स बंद हैं। लेक‍िन कोई अगर फास्‍टफूड का या खासतौर से प‍िज्‍जा का द‍ीवाना हो तो वो क‍िसी भी हद तक जा सकता है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ज‍िसमें प‍िज्‍जा के दीवाने एक शख्‍स ने प‍िज्‍जा के ल‍िए 250 मील लंबा सफर तय कर डाला। इतना ही नहीं उसने प‍िज्‍जा की कीमत से ज्‍यादा का पेट्रोल फूंक डाला।

हाउल में रहने वाले दो दोस्‍त रयान हॉल और पैस्ले हैमिल्टन प‍िज्‍जा के दीवाने हैं। लेक‍िन लॉकडाउन की वजह से उन्‍हें कई द‍िनों से प‍िज्‍जा खाने को नहीं मि‍ला। उन्‍होंने हाउल से पीटरबर्ग जाने का फैसला क‍िया। यानी आने और जाने को म‍िलाकर करीब 250 मील की दूरी।

हाउल से पीटरबर्ग की यात्रा के दौरान उन्होंने 27 यूरो के पेट्रोल इस्‍तेमाल कर ल‍िया। वे पीटरबर्ग पहुंचे और 20 यूरो का फास्ट फूड खरीदा। इसके बाद उन्‍होंने चिकन मैकनट मील, लार्ज बिग मैक मील, दो कोक, दो डबल चीजबर्गर और एक फिलेट मछली का ऑर्डर दिया। जगह ढूंढी और आराम से बैठकर फूड एंजॉय क‍िया।

यही नहीं प‍िज्‍जा खरीदने के ल‍िए पीटरबर्ग पहुंचने के बाद उन्‍होंने कई घंटों तक अपनी बारी आने का इंतजा भी क‍िया। रयान हॉल ने मीड‍िया को बताया कि हमने कभी भी नहीं सोचा था कि अपने 15 मिनट के फास्टफूड के लिए हमें 7 घंटे से ज्यादा की यात्रा करनी पड़ेगी। इस सफर को हमने खूब एंजॉय किया। अगर फि‍र से मौका म‍िला तो वे एक बार और ऐसा करेंगे।