बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Peru will investigate Corona vaccination scam
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (12:55 IST)

COVID-19 : 'खाली सीरिंज' कोरोना टीकाकरण घोटाले की जांच करेगा पेरू

Coronavirus
लीमा। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वह देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण मुहिम के दौरान खाली सीरिंज के जरिए लोगों को टीका लगाने की कोशिश करने की आरोपी नर्सों के खिलाफ जांच कर रहा है। मंत्रालय ने बताया कि मार्च में शुरू हुई मुहिम के दौरान राजधानी लीमा में 3 ऐसे मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अर्तुरो ग्रैनेडोस ने कहा, इन तीन मामलों की पहचान की गई है। इसमें शामिल लोगों और स्थलों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने इस मामले में शामिल नर्सों की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया और कहा कि जांच के परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे।
पेरू के राष्ट्रपति फांसिस्को सागास्ती ने मंगलवार को कहा कि यह मामला बहुत चिंताजनक है। मिगुएल ओलावे ने ‘एल कामेरसियो’ को बताया कि उनकी मां मार्गरीटा मोरेनो 30 अप्रैल को टीकाकरण के लिए गई थी, तभी उन्होंने गौर किया कि नर्स ने पहले उन्हें खाली सीरिंग से सुई लगाने की कोशिश की, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नर्स ने टीके से भरी सीरिंज का इस्तेमाल किया।
खाली सीरिंज के इन मामलों से पहले भी पेरू में एक घोटाला हुआ था, जिसमें खुलासा हुआ था कि तत्कालीन राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा और उनकी पत्नी समेत करीब 500 विशिष्ट लोगों ने टीकाकरण आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले ही टीके लगवा लिए थे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या Bharat Biotech की COVAXIN बच्चों के लिए हुई मंजूर? जानिए वायरल दावे की सच्चाई