महाराष्ट्र : ठाणे में 94 फीसदी से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ली Corona Vaccine की पहली खुराक
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 94 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अनुसार, इस संक्रामक रोग की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में यहां कुल 2,147 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं और उनमें से 35 की इस महामारी के कारण मौत हो गई।
इसमें बताया गया कि अभी तक ठाणे में 94.76 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को पहला टीका लग गया है, जबकि 78.72 प्रतिशत को दूसरा टीका भी लग गया है। बताया गया है कि अभी यहां कोरोनावायरस से पीड़ित 34 पुलिसकर्मी इलाज करा रहे हैं।
इस बीच, ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के ने बताया कि बुधवार से यहां विवियाना मॉल की पार्किंग में 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगों के लिए ड्राइव-इन टीकाकरण केंद्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में एक दिन में 100 वरिष्ठ नागरिकों को टीके लगाए जाएंगे।(भाषा)