मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron alert! Karnatakas new rules for New Year 2022 celebrations Check guidelines
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (21:45 IST)

क्रिसमस-न्यू ईयर पर Omicron का खौफ, जानें कर्नाटक में कहां-कहां लगी बंदिशें

क्रिसमस-न्यू ईयर पर Omicron का खौफ, जानें कर्नाटक में कहां-कहां लगी बंदिशें - Omicron alert! Karnatakas new rules for New Year 2022 celebrations Check guidelines
बेलगावी। कोविड-19 की स्थिति और कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को कहा कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या समागम की अनुमति नहीं होगी।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कोविड-19 और ओमिक्रॉन से जुड़े मामलों को ध्यान में रखकर नए साल के जश्न के सिलसिले में हमने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की थी।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिश पर सरकार ने शहर में एवं राज्य के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समागमों (बड़े कार्यक्रमों) पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम खुली जगहों पर समागम पर रोक लगा रहे हैं। यह 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरे राज्य में प्रभाव में रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि क्लबों और रेस्तराओं को बस 50 फीसद क्षमता तक के साथ चलने की अनुमति हेागी लेकिन पार्टी या डिस्क जॉकी के आयोजन पर रोक है। 
सरकार के मुताबिक इसी प्रकार अपार्टमेंट में भी पार्टी या डीजे का कार्यक्रम नहीं होगा तथा रेसीडेंट एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेंगे कि नियमों का उल्लंघन न हो। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव, दी श्रद्धांजलि