सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Odisha Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (14:16 IST)

ओडिशा में Corona के 11498 नए मामले, 25 और लोगों की मौत

ओडिशा में Corona के 11498 नए मामले, 25 और लोगों की मौत - Odisha Coronavirus Update
भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 11498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन 25 लोगों की मौत हुई उनमें से खुर्दा और कालाहांडी के चार-चार लोग, अंगुल में तीन, गंजम, रायगढ़ और सुंदरगढ़ के दो-दो लोग थे। वहीं बालोसार, बरगढ़, बलांगिर, बौद्ध, कटक, ढेंकनाल और पुरी में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई।

आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 11,498 नए मामलों में से सबसे अधिक 1,497 मामले खुर्दा में सामने आए। इसके बाद कटक में 1,107, अंगुल में 867, सुंदरगढ़ में 703 और बालासोर में 524 नए मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 6,439 मामले पृथकवास केन्द्रों में और अन्य 5,059 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 1,06,812 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बुधवार को 10,036 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 5,46,631 हो गई।
राज्य में अभी तक 1.11 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में इस बीच, ओडिशा के मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 की दवाइयों की कालाबाजारी के संबंध में राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयोग ने मुख्य सचिव अैर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मामले में की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक के बाद भड़कीं ममता, कहा- मुझे बोलने नहीं दिया