मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Odisha Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (17:08 IST)

ओडिशा में सामने आए Corona के 11099 नए मामले, 21 और लोगों की मौत

ओडिशा में सामने आए Corona के 11099 नए मामले, 21 और लोगों की मौत - Odisha Coronavirus Update
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 11099 और मरीज सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 6,44,401 हो गए, जबकि 21 और लोगों के इस वायरस के चलते जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,378 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 1,05,375 है। मंगलवार को 10,2422 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,36,595 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि 10,757 नए मामलों में से 6,214 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए। खुर्दा में सबसे अधिक 1460 नए मामले सामने आए। सुंदरगढ़ में 983, कटक में 867, अंगुल में 552 और संबलपुर में 547 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, अस्पताल में उपचार के दौरान 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की सूचना देते हुए अफसोस हो रहा है।राज्य में कुल 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई।

इस तटीय राज्य में अभी तक 1.10 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 5.83 प्रतिशत है। फिलहाल राज्य में रोजाना कोविड-19 के 10000 से अधिक नए मामले आते रहने के बीच प्रशसन ने मंगलवार को लॉकडाउन एक जून तक के लिए बढ़ा दिया।
सरकार ने एक राज्य स्तरीय कार्यबल का गठन भी किया है जो चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने एवं अन्य जरूरी इंतजाम करने की पहल करेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का, निफ्टी 15100 अंक से नीचे आया