मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Now the new variant XE of Corona has knocked
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (10:56 IST)

अब कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, ओमिक्रॉन से भी है 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक

अब कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, ओमिक्रॉन से भी है 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक - Now the new variant XE of Corona has knocked
जिनेवा। कोरोना महामारी की धीमी पड़ रही रफ्तार के बीच एक नए वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट का नाम XE है। प्रारंभिक अध्ययनों से संकेत मिला है कि XE वैरिएंट के संक्रमण की रफ्तार BA.2 वैरिएंट की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा है।

 
डब्लूएचओ के अनुसार अब तक कोविड के 3 हाइब्रिड या रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन का पता चला है जिसमें से पहला- XD, दूसरा- XF और तीसरा- XE। इनमें से पहले और दूसरे वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए हैं जबकि तीसरा ओमिक्रॉन सबवैरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के XE वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। डब्लूएचओ ने कहा कि XE वैरिएंट के बारे में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में 19 जनवरी को पता चला था। अभी तक इसके 600 सिक्वेंसेज की रिपोर्ट आई है और पुष्टि भी हुई है। शुरुआती अध्ययनों के अनुसार XE वैरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। हालांकि इस वैरिएंट को लेकर हमें और ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यक्ता है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : 24 घंटे में कोरोना से 1,260 संक्रमित, 83 मौतें