मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New and more potent strain of coronavirus detected in Sri Lanka : immunologist
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (19:49 IST)

इस देश में मिला अब तक का सबसे घातक Coronavirus स्ट्रेन

इस देश में मिला अब तक का सबसे घातक Coronavirus स्ट्रेन - New and more potent strain of coronavirus detected in Sri Lanka : immunologist
कोलंबो। दुनियाभर कोरोनावायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है। अब एक और भयावह खबर सामने आई है। श्रीलंका में कोरोनावायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है जो अब तक का सबसे घातक है। यह स्ट्रेन एयरबोर्न है जो हवा को संक्रमित करता है यानी आप अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में नहीं भी आते हैं तो यह स्ट्रेन हवा में फैलकर भी आपको संक्रमित कर सकता है।
श्रीलंका की जयवर्देनापुरा यूनिवर्सिटी में इम्यूनोलिजी एंड मॉलिक्यूलर साइंसेज विभाग की प्रमुख नीलिका मालाविगे ने शनिवार को बताया कि यह स्ट्रेन बेहद आसानी से और बहुत तेजी से फैलता है। इसका कारण है कि ये हवा में 1 घंटे तक बना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में पाए गए अब तक के सभी वैरियंट में कोरोना का यह स्ट्रेन सबसे अधिक घातक और तेजी से फैलने वाला है।
श्रीलंका के स्वास्थ्य प्रशासन को डर है कि नया स्ट्रेन पिछले हफ्ते नववर्ष समारोह से फैलना शुरू हुआ है, इसीलिए इसका सबसे अधिक संक्रमण युवाओं में अधिक फैला हुआ है। जनस्वास्थ्य इंस्पेक्टर उपल रोहाना का कहना है कि अगले दो-तीन हफ्ते में इस संक्रमण के फलने-फूलने से यह संक्रमण इतना अधिक फैल सकता है कि तीसरी लहर आ जाए।  
 
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 14 करोड़ 63 लाख 45 हजार 157 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 31 लाख 2 हजार 323 है। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के लिए सभी राज्यों से CM केजरीवाल ने मांगी मदद, ऑक्सीजन के लिए लिखा पत्र