मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mylan launches generic version of Remedisvir in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (01:57 IST)

खुशखबरी! मायलैन ने भारत में उतारा रेमडेसिविर का जेनेरिक संस्करण

खुशखबरी! मायलैन ने भारत में उतारा रेमडेसिविर का जेनेरिक संस्करण - Mylan launches generic version of Remedisvir in India
नई दिल्ली। औषधि कंपनी मायलैन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर का जेनेरिक संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसे 'देसरेम' ब्रांड नाम के तहत पेश किया गया है।

कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि रेमडेसिविर जुलाई तक भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी 100 मिलीग्राम की एक शीशी की कीमत 4,800 रुपए है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस दवा को कोविड-19 की पुष्टि वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों (बच्चे और व्यस्क) पर उपयोग करने की अनुमति है।

कंपनी ने कहा कि उसने इस दवा की पहली खेप भेज दी है और वह इसकी आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। इसकी उपलब्धता की जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कंपनी इसका विनिर्माण अपने बेंगलुरु संयंत्र में करेगी।
मायलैन के अध्यक्ष (भारत और उभरते बाजार) राकेश बमजई ने कहा कि देसरेम और हमारी चौबीसों घंटे काम करने वाले हेल्पलाइन नंबर को जारी करने का मकसद इस अहम दवा तक पहुंच उपलब्ध कराना है।(भाषा)