• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP Government fixed ambulance rate
Written By विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (21:33 IST)

MP : कोरोनाकाल में सरकार ने तय किए एंबुलेंस ‌के रेट, निजी अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए 3 प्रमुख सचिव तैनात

MP : कोरोनाकाल में सरकार ने तय किए एंबुलेंस ‌के रेट, निजी अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए 3 प्रमुख सचिव तैनात - MP Government fixed ambulance rate
भोपाल। कोरोना महामारी में एंबुलेंस सेवा देने के नाम पर जारी लूट-खसोट को रोकने के लिए अब सरकार ने प्रदेश में एंबुलेंस सेवा के लिए दरें निर्धारित कर दी हैं। अब शहरी क्षेत्र में 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर के लिए 20 रुपए चार्ज होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक के लिए 500 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 20 रुपए का चार्ज लगेगा। गौरतलब है कोरोना महामारी के समय में लोगों को अस्पताल पहुंचाने के नाम एंबुलेंस वालों अनाप-शनाप पैसे वसूल रहे है,  वहीं कोरोना आपदाकाल में प्रदेश के निजी अस्पतालों में इलाज की निर्धारित दरों से ज्यादा राशि वसूले जाने की शिकायतों की जांच एवं कार्रवाई के लिए सरकार ने तीन प्रमुख सचिवों की समिति गठित कर दी है।

सरकार ‌के द्वारा तय राशि से अधिक लेने पर और अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये सरकार ने एक समिति गठित की है। समिति में प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रतीक हजेला और सचिव संजय गोयल को शामिल किया गया है। समिति शिकायतें मिलने और उनकी जांच कर कार्रवाई करेगी, वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संबंध में जल्द ही अस्पताल संचालकों से भी चर्चा करेंगे।
प्रदेश में निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वत: घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल http:/sarthak.nhmmp.gov.in/covid में प्रदर्शित हैं। 
 
इसके साथ मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाई बरतने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें
1 महीने में 11.73 लाख करदाताओं को मिला 15438 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड