बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 29 lakh deaths due to corona in the world
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (12:16 IST)

World Corona Update: विश्व में कोरोना से 29 लाख से अधिक की मौत, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

World Corona Update: विश्व में कोरोना से 29 लाख से अधिक की मौत, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ी - More than 29 lakh deaths due to corona in the world
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी तथा 1.33 करोड़ लोग संक्रमित हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,37,96,725 तक पहुंच गई है जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5 लाख 60 हजार 090 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,32,79,857 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां 3 लाख 45 हजार 025 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है, वहीं इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 9,79,608 हो गए हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है।

 
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है। यहां कोरोनावायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 98,196 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस में कोरोनावायरस से करीब 45.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1,00,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
ब्रिटेन में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.84 लाख से अधिक पहुंच गई है और 1,27,224 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.17 लाख से अधिक हो गई है और 1,12,861 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक करीब 36.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,201 लोगों ने जान गंवाई है।

 
स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,179 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.66 लाख हो गई है और 78,049 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोनावायरस से करीब 24.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 56,659 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 24.92 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,014 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 24.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,122 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोनावायरस से करीब 22.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,06,146 लोगों की मौत हो चुकी है।ईरान में कोरोनावायरस से 20.06 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 63,884 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.55 लाख के करीब पहुंच गई है और 37,649 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस से 15.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,173 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,05,517 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,229 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में कोरोना से अब तक 6,66,132 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी इस वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus live Updates : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हाईकोर्ट में रहेगा अवकाश