गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona negative report compulsary for people coming Vaishnodevi
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (09:20 IST)

वैष्णो देवी आने वालों को अब लानी होगी नेगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट, कश्मीर में टूरिस्टों के लिए आइसोलेशन सेंटर

वैष्णो देवी आने वालों को अब लानी होगी नेगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट, कश्मीर में टूरिस्टों के लिए आइसोलेशन सेंटर - corona negative report compulsary for people coming Vaishnodevi
जम्मू। जम्मू कश्मीर पूर्ण लाकडाउन की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब प्रशासन सिर्फ पाबंदियों के नाम बदल कर कोरोना से मुक्ति पाने की कोशिश कर रहा है। ताजा घटनाक्रम में प्रशासन ने वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त जोड़ दी है।
 
इसी तरह से टूरिस्टों में बहुतेरों के पाजिटिव पाए जाने की घटनाओं के बाद सड़क मार्ग से कश्मीर जाने वालों के लिए दो बार टेस्ट करवाने की शर्त के साथ ही उनके लिए आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जाने लगे हैं।
 
वैसे भी प्रशासन ने अब 8 जिलों के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है तथा प्रदेश में आयोजित हो रहे मेलों व प्रदर्शनियों को अपना बोरिया बिस्तर आज रात तक समेट लेने का निर्देश दिया है।
 
हालांकि प्रशासन अब रेड जोन घोषित कर लोगों को ‘डराना’ नहीं चाहता है पर उसने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने शुरू कर दिए हैं। जिन पर लगाई जाने वाली पाबंदियां रेड जोन की ही तरह की हैं। इस समय जम्मू जिले में दो तथा कश्मीर में तीन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
 
अप्रत्यक्ष शब्दों में कहें तो जम्मू कश्मीर पूरी तरह से लाकडाउन की ओर बढ़ रहा है क्योंकि बढ़ते मामलों को थामने में नाकाम रहने के बाद अब उप राज्यपाल के कार्यालय और खुद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाला है। स्थिति प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों से खिसक चुकी है।
 
यह इससे भी स्पष्ट होता है कि अब सभी प्रकार के आदेश व निर्देश उप राज्यपाल के कार्यालय, उनके ट्विटर और फेसबुक से जारी होने लगे हैं।
ये भी पढ़ें
पुलवामा मुठभेड़ में बचे 2 आतंकी मस्जिद से कर रहे फायर, 12 घंटों में 5 आतंकियों को मार गिराया सुरक्षाबलों ने