शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus Update
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (00:58 IST)

इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 887 नए मामले

इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 887 नए मामले - Indore Coronavirus Update
इंदौर। Indore Coronavirus Update : जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को 887 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 6045 सैंपलों की जांच की गई। 326 लोग कोरोना से ठीक हुए।

इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी शहरों में शाम छह बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक 60 घंटे तक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि जिस तरह की शहर में स्थितियां हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इंदौर लाशों का शहर बन जाएगा। शुक्ला कलेक्टर के पास ब्लैंक चेक लेकर पहुंच गए और कहा राशि आप भर लो, हमें गरीबों को देने के लिए 5000 रेमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं।

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भी सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया। कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी भी शुरू हो गई है। दवा बाजार में इंजेक्शन के लिए भारी भीड़ और लंबी कतारें लग रही हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन का टोटा, मुंबई के 71 में से 25 केंद्रों पर नहीं दी जा सकी टीके की खुराक