गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. सुरक्षाबलों को मिली अहम सफलता, 12 घंटों में 5 आतंकियों को मार गिराया, 2 मस्जिद में घुसे
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (09:36 IST)

पुलवामा मुठभेड़ में बचे 2 आतंकी मस्जिद से कर रहे फायर, 12 घंटों में 5 आतंकियों को मार गिराया सुरक्षाबलों ने

Security forces | सुरक्षाबलों को मिली अहम सफलता, 12 घंटों में 5 आतंकियों को मार गिराया, 2 मस्जिद में घुसे
जम्मू। सुरक्षाबलों ने अब अवंतीपोरा के त्राल इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया है जबकि 2 से 3 आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी। इस बीच पुलवामा में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी तो मारे गए थे, पर 2 जान बचाकर एक मस्जिद में जा घुसे, जहां से वे सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अवंतीपोरा के त्राल के नौवुग इलाके में आतंकियों से शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ आरंभ हुई तो 2 ही घंटों में 2 आतंकियों को मार गिराया गया।

 
सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि 2 से 3 आतंकी अभी भी सुरक्षा घेरे में हैं जिनसे मुठभेड़ चल रही है। 
इस बीच पुलवामा से खबर है कि 2 आतंकी गुरुवार को आरंभ हुई मुठभेड़ से बचकर भाग निकले तो साथ वाली मस्जिद में जा घुसे थे। अब वे वहां से सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे हैं। हालांकि पूरी रात गोलीबारी इसलिए रुकी रही थी, क्योंकि सुरक्षाबल नहीं चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुकसान पहुंचे। इसकी खातिर आतंकी के भाई को भी मस्जिद के भीतर बातचीत के लिए भेजा गया था, पर प्रयास नाकाम रहे थे। 
इस मुठभेड़ में 3 अन्य आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात को ही ढेर कर दिया था।

 
इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद में भेजा था। इससे पहले मुठभेड़ में सेना का 1 अफसर और 3 जवान भी घायल हो गए थे। 
इस बीच प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां व पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है।
 
एजीएच को जम्मू-कश्मीर में अल कायदा का संगठन माना जाता है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल राशिम बाली अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मुठभेड़ स्थल के पास जामिया मस्जिद है और सुरक्षाबल पूरा प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus live Updates : भारत में कोरोना-19 के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत