रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 1 crore children in the age group of 12-14 in the country got the first dose of corona vaccine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (19:27 IST)

Corona Vaccination : देश में 12-14 आयु वर्ग के 1 करोड़ से ज्‍यादा बच्चों को मिली वैक्‍सीन की पहली खुराक

Corona Vaccination : देश में 12-14 आयु वर्ग के 1 करोड़ से ज्‍यादा बच्चों को मिली वैक्‍सीन की पहली खुराक - More than 1 crore children in the age group of 12-14 in the country got the first dose of corona vaccine
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था। इन्हें कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है, जिसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती हैं। देश में पिछले साल एक मार्च तक 12 और 13 साल के बच्चों की संख्या 4.7 करोड़ थी।

मांडविया ने ट्वीट किया, 12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा योद्धाओं को बधाई। इस गति को जारी रखें! देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 182.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में MLA की कार मंत्री के नाम पर ट्रांसफर हो गई